जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा थाना क्षेत्र के सोनडीह गांव में अज्ञात ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार युवक सुरेंद्र पटेल की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ IPC की धारा 304 (A) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, चंगोरी गांव का युवक सुरेंद्र पटेल 2 बाइक में अपने साथियों के साथ छट्टी कार्यक्रम में बिलासपुर जिले के कुकदा खम्हरिया गांव गया था. वहां से वापस आते समय सोनडीह गांव पहुंचा था कि सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक सुरेंद्र पटेल को ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार युवक को सिर में गंभीर चोट आई थी. घायल सुरेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल लाते समय उसकी मौत हो गई.
मामले में अकलतरा ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.