Crocodile News : कोटमीसोनार में फिर मिला 5 फीट का मगरमच्छ, क्रोकडायल पार्क में छोड़ा गया… इस बार यहां मिला मगरमच्छ… जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार में कर्रानाला के पास 5 फीट का मगरमच्छ खुले में घूमते मिला, जिसे ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर छ्ग के एकमात्र क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार में छोड़ा गया. ग्रामीणों ने कर्रानाला के पास मगरमच्छ घूमने की जानकारी पार्क के केयरटेकर सीताराम को दी तो वे ग्रामीणों के साथ पहूंचे और सभी की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा. वहां से क्रोकोडायल पार्क लाया गया और फिर मगरमच्छ को पार्क में छोड़ा गया.



इसे भी पढ़े -  Champa Accident Death : अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे युवक को कुचला, अस्पताल ले जाते वक्त युवक की हुई मौत, चांपा के भोजपुर का मामला

आपको बता दें, कोटमीसोनार गांव में आए दिन गलियों और खेतों में मगरमच्छ मिलते रहता है, जिसे पकड़कर क्रोकडायल पार्क में छोड़ा जाता है. कोटमोसोनार में छ्ग का एकमात्र क्रोकोडायल कोटमीसोनार में है, जहां 3 सौ से ज्यादा मगरमच्छ हैं.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : शराब के नशे में आपत्तिजनक हालत में मिला अकलतरा के कन्या मिडिल स्कूल का चपरासी... उसने उतार दिया था कपड़ा, वीडियो वायरल...

Related posts:

error: Content is protected !!