जांजगीर-चाम्पा. बिरगहनी गांव में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. हादसे के बाद घटनाकारित कार को लेकर ड्राइवर फरार हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, अमोरा गांव निवासी तामेश्वर प्रसाद साहू शादी कार्यक्रम से शामिल होकर चांपा आ रहे थे, तभी बिरगहनी गांव में पहुंचे हुए थे कि पीछे की तरफ से कार ने तामेश्वर प्रसाद साहू के बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर से तामेश्वर प्रसाद साहू को चोटआई है और उसे चांपा अस्पताल लाया गया है, जहां तामेश्वर प्रसाद साहू का इलाज चल रहा है. घटना के बाद कार ड्राइवर कार लेकर मौके से फरार हो गया है.