जांजगीर-चाम्पा. जिला प्रशासन के प्रयास से जिले में फिर 2 नाबालिग लड़कों की शादी रोकी गई है. महिला व बाल विकास विभाग और बाल कल्याण की टीम ने नवागढ़ के चौराभाठा गांव और पामगढ़ के तनौद गांव में 2 नाबालिग लड़के की शादी रुकवाई. सूचना के बाद घर पहुंचकर अफसरों ने परिजन को समझाइस दी और बाल विवाह कानून के साथ ही 21 वर्ष में शादी करने के बारे में बताया. इसके बाद परिजन ने शादी नहीं करने की सहमति जताई. पूछताछ में चौराभाठा के लड़के की उम्र 18 वर्ष और 8 माह और तनौद गांव के लड़के की उम्र 19 वर्ष 29 दिन रही. आपको बता दें, एक दिन पहले भी अकलतरा क्षेत्र के अकलतरी गांव में नाबालिग लड़की की शादी रुकवाई गई है.