JanjgirChampa : 815 मतदान केंद्रों में वोटिंग के बाद मतदान दल लौटे, स्ट्रांग रूम में रखी गई EVM, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4 जून को, EVM की निगरानी हो रही ऐसे…

जांजगीर-चाम्पा. जिले के 815 मतदान केंद्रों में वोटिंग के बाद मतदान दल लौट आए हैं और जांजगीर के पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में EVM , VVPAT मशीनों को जमा कराया गया. मतदान के बाद लौटने वाले कर्मचारियों का अफसरों ने स्वागत किया. EVM मशीनों के जमा होने और स्ट्रांग रूम में शिफ्ट करने की प्रक्रिया रात 4 बजे तक चली.



वोटिंग के बाद लौटे कर्मचारियों में काफी उत्साह दिखा और उनका कहना है कि लोकतंत्र के महापर्व में उनकी सहभागिता रहती है तो बड़ी खुशी है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : दहेज की मांग कर पत्नी से मारपीट करने वाले आरोपी को अकलतरा पुलिस ने चंगोरी से किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायीक रिमांड में

अपर कलेक्टर एसपी वैद्य ने कहा कि मतदान के बाद दल लौट आए हैं. EVM को स्ट्रांग रूम में देर रात रखी गई. उनका कहना है कि मतगणना 4 जून तक स्ट्रांग रूम में 24 घण्टे सुरक्षा बल तैनात रहेगा. इस तरह 18 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 4 जून को होगा. स्ट्रांग रूप की निगरानी CCTV से हो रही है, सुरक्षा बल भी तैनात है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Thief : अकलतरा के बजरंग चौक के पास किराना दुकान के शटर का टूटा ताला, अज्ञात चोरों ने चिल्हर सिक्का, नगदी सहित 33 हजार रुपये के सामान की चोरी

error: Content is protected !!