Korba Police Action : मालवाहक वाहन में सवारी बैठाने पर 24 मालवाहक वाहनों पर कार्रवाई, वसूला गया जुर्माना, पहले भी 50 से ज्यादा वाहनों पर हो चुकी है कार्रवाई

कोरबा. जिले में मालवाहक वाहन में सवारी बैठाने पर कार्रवाई की गई है और 24 मालवाहक वाहनों से 55200 चालान भी काटा गया है. साथ ही, ओवर स्पीड एवं तीन सवारी के 63 चालानी कार्रवाई में 24300 भी वसूला गया है. इससे पहले भी 50 से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई हो चुकी है.



दरअसल, कवर्धा हादसे के बाद कोरबा पुलिस इतनी अग्रसर हो गई है कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सतत प्रयास कर रही है और लगातार मालवाहक वाहन में सवारी बैठाने वाले संचालकों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच कोरबा पुलिस ने 24 मालवाहक वाहनों से 55230 रुपये चालान किया है.

साथ ही, पुलिस ने ओवर स्पीड और तीन सवारी वाले वाहन चालकों पर भी चालान किया है और 63 चालानों में 24300 रुपये वसूला है और सभी से पुलिस ने नशे में वाहन न चलाने, तीन सवारी न चलाने, मालवाहक वाहनों में सवारी न बैठाने की समझाइस दी है.

error: Content is protected !!