सक्ती. सक्ती की जनसभा के दौरान युवक टिंकू देवांगन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पेंटिंग भेंट की थी. इसके बाद PM मोदी ने आभार पत्र भेजा है. पत्र मिलने के बाद टिंकू देवांगन और उसे परिजन में खासा उत्साह देखने को मिला है.
सक्ती के वार्ड 16 के टिंकू देवांगन ने बताया कि उसे इस पेंटिंग को बनाने में 15 घण्टे समय लगा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आभार पत्र मिलने से उसे बहुत खुशी है. प्रधानमंत्री ऐसे व्यक्ति है, जो छोटे से लेकर बड़े कलाकारों को अपने साथ लेकर चलते हैं.