सक्ती. मालखरौदा थाना क्षेत्र के भड़ोरा गांव में सेल्फी लेते वक्त बोराई नदी के पुल से 30 फीट नीचे लड़की गिर गई. घटना से लड़की को गंभीर चोट आई है और उसे मालखरौदा अस्पताल से रायगढ़ रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, रानी सिदार अपनी सहेलियो के साथ सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर आ रही थी, तभी भड़ोरा गांव की बोराई नदी के पुल में सेल्फी लेते हुए वह 30 फीट नीचे गिर गई, पुल से नीचे गिरने से रानी सिदार को गंभीर चोट आई है और उसे मालखरौदा अस्पताल ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रायगढ़ रेफर कर दिया गया है.