शिकसा शिक्षक सम्मान 2024 से सम्मानित नवाचारी व्याख्याता डॉ. ज्योति सक्सेना

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ पंजीकृत संस्था द्वारा संस्था की नवनिर्वाचित महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति सक्सेना ने शपथ ग्रहण कर जो दायित्व दिया है उसका कर्तव्य पालन का वचन दिया शिकसा शपथ ग्रहण एवं सम्मान कार्यकम में बिलासपुर से डॉ. ज्योति सक्सेना शासकीय हाई स्कूल मुलमुला की नवाचारी व्याख्याता( हिंदी )को शिकसा सम्मान 2024से सम्मानित होने का अवसर प्राप्त हुआ. शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ जिसके संस्थापक डॉ. शिवनारायण देवांगन आस सर पूरे प्रदेश के शिक्षक एवं विद्यार्थियों को जोड़कर शिक्षक व छात्रों के सर्वागीण विकास के लिए संकल्पित बहुआ यामी संस्था है जो निरंतर विद्यार्थियों के हित में कार्य करते हुए अपनी अलग पहचान बनाए हुए रखी है जो बच्चे मेरिट में आते है या 80%से ऊपर प्रतिशत लाते है उन्हें सम्मानित करना विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए मंच प्रदान करती है.



नवाचारी व्याख्याता डॉ. ज्योति सक्सेना ने महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष के दायित्व के लिए संस्था के संस्थापक डॉ. शिवनारायण देवांगन आस, श्री विजय प्रधान,डॉ. बोधीराम साहू, राधेश्याम कंवर, राघवेन्द्र राठौर सर को धन्यवाद प्रेषित किया क्योकि अभी तक डॉ. ज्योति सक्सेना जिले स्तर पर जिम्मेदारी निभा रही थी अब प्रदेश स्तर पर जो दायित्व मिला है उसे सत्य निष्ठा लगन से निभाना है सदैव विद्यार्थियों के हित में कार्य करना है संस्था की और से 161शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया.डॉ. ज्योति सक्सेना लगभग 500से अधिक सम्मान एवं सर्टिफिकेट से सम्मानित हो चुकी है विभिन्न विधाओं में, सेवा कार्य, साहित्य लेखन, शिक्षा में नवाचार के लिए

error: Content is protected !!