जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के चंगोरी गांव में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. हादसे में युवक अभिजीत तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई है. अकलतरा अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया. इसके बाद परिजन को शव सौंप दिया गया है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
दरअसल, चंगोरी गांव का युवक अभिजीत तिवारी, बाइक से जा रहा था. इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. हादसे के बाद वाहन लेकर ड्राइवर फरार हो गया, वहीं सड़क पर युवक की खून से लथपथ लाश पड़ी रही. मामले में पुलिस द्वारा जांच कर रही है.