JanjgirChampa Big News : करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत, बचाने पहुंचा दूसरा व्यक्ति भी करंट से झुलसा

जांजगीर-चाम्पा. चांपा थाना क्षेत्र के हथनेवरा गांव में टिन की छत को रिपेयरिंग करते वक्त एक व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. बचाने पहुचे दूसरे व्यक्ति भी करंट की चपेट में आ गया और झुलस गया है. उसे चाम्पा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है.



इसे भी पढ़े -  Sakti Elephant Big Update : रैनखोल के पहाड़ से सलिहाभांठा गांव वापस लौटा हाथियों का दल, किसानों की फसल को किया नुकसान, वन विभाग द्वारा लोगों को सतर्क रहने की गई अपील

दरअसल, हथनेवरा गांव के भाठापारा में विजयचंद श्रीवास, अपने घर पर बनी टिन की छत रिपेयरिंग कर रहे थे. टिन के नीचे सीलिंग फैन लगा था, जिसका करंट टिन पर प्रवाहित हो रहा था. इस दौरान विजयचंद श्रीवास, करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. यहां बचाने पहुंचा गेंदलाल साहू भी करंट से झुलसा है, जिसे चाम्पा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ने ली बैठक, कार्यकर्ताओं ने किया उनका जोरदार स्वागत, सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!