JanjgirChampa Big News : स्कूल में एडमिशन नहीं हुआ तो छात्राएं पहुंच गई कलेक्टोरेट, फिर कलेक्टर ने…

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के कोरबी गांव के 13 छात्राओं ने शासकीय कन्या हाईस्कूल में एडमिशन नहीं लिए जाने को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर आकाश छिकारा को ज्ञापन सौंपा है और एडमिशन दिलाने की मांग की है. इस पर कलेक्टर ने उचित पहल करने का भरोसा दिलाया है.



– छात्राओं ने बताया कि कि वह सभी शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोरबी में 8वीं तक की पढ़ाई की है. डोंगरी गांव में सिर्फ 10वीं तक की कक्षा है, इसलिए आगे 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई शासकीय कन्या हाईस्कूल बलौदा में करना चाहते हैं, लेकिन वहां उन्हें एडमिशन नहीं दिया जा रहा था. इसलिए कलेक्ट्रोरेट पहुंचकर कलेक्टर आकाश छिकारा से एडमिशन कराने की मांग की है. इस पर कलेक्टर आकाश छिकारा ने आश्वासन दिया है कि उनका एडमिशन हो जाएगा.

error: Content is protected !!