जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार में कूलर के करंट की चपेट में आने से महिला राजकुमारी मरकाम की मौत हो गई है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
दरअसल, कोटमीसोनार गांव में घर पर महिला राजकुमारी मरकाम, जमीन पर लिपाई कर रही थी. इसी दौरान वह कूलर के करंट की चपेट में आ गई और महिला की मौत हो गई. महिला को परिजन लेकर अकलतरा अस्पताल पहुंचे थे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस ने मर्ग कायम किया है, वहीं पंचनामा कार्रवाई कर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.