जांजगीर-चाम्पा. शिवरीनारायण के वार्ड 11 में युवक के अपने घर के बगल में पाइप से फांसी लगा ली. मृतक युवक का नाम अनुज यादव था. सुसाइड की सूचना के बाद मौके पर शिवरीनारायण पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई की, फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
पुलिस ने बताया कि युवक ने खुदकुशी क्यों की है, यह पता नहीं चला है. परिजन से बयान लिया जा रहा है, जिसके बाद खुदकुशी के कारण पता चल सकेगा.