Korba Big News : हाथी ने पत्नी को कुचला, हुई मौत, पति ने पुल के नीचे छिपकर बचाई जान

कोरबा. करतला क्षेत्र में बासीन से गिरारी धान बीज लेने जा रहे पति-पत्नी पर दंतैल हाथी ने हमला कर दिया और हमले से यादो बाई की मौत हो गई, वहीं पुल के नीचे छिपकर पति ने अपनी जान बचाई. वञ विभाग द्वारा मृतक महिला के परिजन को 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई है और वन अमला भी अलर्ट हो गया है. बताया जा रहा है कि हाथी का यह दल धरमजयगढ़ की तरफ से आया हुआ है.



इसे भी पढ़े -  Janjgir : जिला पंचायत के सभाकक्ष में स्थायी समिति की बैठक शुरू होने के बाद हो गई स्थगित

दरअसल, कोरबा में लगातार हाथी ने उत्पात मचा रखा है. इससे जंगली क्षेत्र के ग्रामीण काफी दहशत में हैं और इस तरह उत्पात को हाथी लगातार अंजाम दे रहे हैं. इसी बीच पति-पत्नी धान बीज लेंने बासीन से गिरारी जा रहे थे, तभी रास्ते में एक दंतैल हाथी ने महिला पर हमला कर दिया. हमले से महिला की मौत हो गई है. पति बाल-बाल बचा है. फिलहाल, वन विभाग की टीम ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजन को 25 हजार सहायता की राशि भी प्रदान कर दिया है. साथ ही, शेष राशि भी जल्द प्रदान करने की बात वन विभाग ने कही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

error: Content is protected !!