कोरबा. कटघोरा वन मण्डल क्षेत्र के सलोरा गांव में खेत गई दिव्यांग युवती साधना पर बायसन ने हमला कर दिया है. इससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है. घायल युवती को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया है, जहां घायल युवती का इलाज किया जा रहा है. वन विभाग के द्वारा घायल युवती के परिजन को 500 रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है. बायसन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल, कोरबा के कटघोरा वन मण्डल के जंगलों में कई दिनों से बायसन विचरण कर रहा है. इसी बीच बायसन भूख-प्यास के चलते गांव तक पहुंच गया था और सलोरा गांव में खेत की ओर 2 बहने गई हुई थी. यहां दिव्यांग युवती साधना पर बायसन ने हमला कर दिया है. हमले से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. चीख-पुकार से ग्रामीण वहां पहुंचे और तब तक बायसन भाग गया था. घायल युवती को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.