Korba News : 5 माह में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 903 लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई, 69 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया

कोरबा. जिले की पुलिस ने दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए इस साल के 5 माह में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 903 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है और 69 लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला है. पिछले 2 साल में 794 कार्रवाई की गई थी, जबकि अभी 5 माह में ही 300 फीसदी अधिक कार्रवाई हुई है. साथ ही, शराब पीकर वाहन चलाने वाले प्रत्येक लोगों पर 10 हजार का चालान पुलिस ने वसूल किया है.



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : चेच भाजी और अमारी भाजी के रेशे से निर्मित कपड़ा देख खूब प्रभावित हुए स्कूली बच्चे व शिक्षक, जय भारत इंग्लिश मिडियम स्कूल बलौदा के छात्रों ने किया किसान स्कूल का भ्रमण

दरसअल, कोरबा पुलिस दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अनेको सतत प्रयास करती आ रही है. इसी बीच कोरबा पुलिस ने इस वर्ष के 5 माह में शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर प्रत्येक व्यक्ति पर 10 हजार का चालान काट कर पिछले 5 माह में 903 लोगों के खिलाफ मोटर व्हीकल के तहत 69 लाख रुपये का समन शुल्क वसूला है और होने वाली दुर्घनाओं से बचने के लिए सभी वाहन चालकों से अनुरोध भी किया है. इससे वह स्वयं भी सुरक्षित रह सकेंगे और पुलिस ने दूसरे को भी सुरक्षित रखने की हिदायत दी है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सेंदुरस गांव में आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत महिला सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, कार्यक्रम में महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सहित कई भाजपा नेता रहे मौजूद, महिलाओं को आगे बढ़ाने किया गया प्रेरित

error: Content is protected !!