Malkharoda Arrest : जुआ खेलने वाले 8 जुआरी गिरफ्तार, जुआरियों से 1790 रुपये जब्त, मालखरौदा पुलिस की कार्रवाई

सक्ती. मालखरौदा पुलिस ने चारपारा गांव से जुआ खेलने वाले 8 जुआरी को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने 8 जुआरी श्याम हरिवंश, रामसिंग भारती, दौलत राम भारती, जगतराम भारती, अरविंद भारती, महादेव भारती, वेदव्यास भारती, कंचन भारती के खिलाफ छग जुआ एक्ट 3 (2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली कि चारपारा गांव के टेकराम खूंटे के घर के पीछे बाड़ी में कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद मालखरौदा पुलिस ने मौके पर दबिश दी तो पुलिस को आते देख कुछ जुआरी भाग गए. पुलिस ने मौके से 8 जुआरी श्याम हरिवंश, रामसिंग भारती, दौलत राम भारती, जगतराम भारती, अरविंद भारती, महादेव भारती, वेदव्यास भारती, कंचन भारती के कब्जे से 17 सौ 90 रुपये को जब्त किया है और सभी आरोपी गिरफ्तार किया है.

error: Content is protected !!