अकलतरा. श्री ऋषभ शिक्षण समिति, बनाहिल (अकलतरा) द्वारा संचालित श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय एवं श्री ऋषभ आई.टी.आई. बनाहिल के संयुक्त तत्वावधान में 09 जुलाई 2024 मंगलवार को मेगा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है जिसमें राष्ट्रीय स्तर की पांच प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों हेतु आवश्यकतानुसार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। संस्थान के संचालक डॉ.जे.के. जैन ने बताया कि अंचल के छात्रों के लिए इस प्लेसमेंट के जरिए रोजगार प्राप्त करने का सुनहरा मौका है अतः जो छात्र दसवीं, बारहवीं, स्नातक, स्नातकोत्तर या तकनीकी शिक्षा प्राप्त किए हैं वे छात्र इस प्लेसमेंट में अवश्य भाग लें। अधिक जानकारी के लिए 93270-27027 पर संपर्क किया जा सकता है।