Chhattisgarh: 9 लोगों की मौत का कारण बना ‘कुआ’, आखिर कैसे बना मौत का कुआ!, जिसने ले ली 9 लोगों की जान, मचा हड़कंप…

सक्ती/कोरबा: छत्तीसगढ़ में आज का दिन हादसों का दिन रहा, कुआ की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है. सक्ती जिले में 5 तो कोरबा में 4 लोगों की मौत कुआ के भीतर जाने से हुई है. सीएम विष्णु देव साय ने संवेदना जाहिर की है और सक्ती जिले के मृतकों के परिजन को 5-5 लाख और कोरबा के मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.



 

 

आपको बता दें, सक्ती जिले के किकिरदा गांव में रामचन्द जायसवाल के घर में बाड़ी है, जहां कुआ है. यहां लकड़ी रखी हुई थी, जो कुआ में गिर गई थी, जिसे निकालने 5 लोग बारी-बारी से कुएं में उतरे थे और जहरीली गैस की वजह सभी 5 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर सैकड़ों की भीड़ जुट गई थी. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. वहीं, जहरीली गैस की वजह से शव निकालने SDRF की टीम को दिक्कत हुई, लेकिन अब पांचों शवों की निकल लिया गया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack Arrest : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी का मामला, पुलिस ने 5 नाबालिग को पकड़ा, ...चाकूबाजी की ये रही वजह

 

 

वहीं, दूसरी ओर कोरबा जिला के कटघोरा थाना क्षेत्र के जुराली गांव में चार लोगों की कुएं में गिरकर मौत होने से हड़कंप मच गई है. इसमें मृतक शिवचरण पटेल सफाई करते कुएं में गिर गया। जिसपर नजर पड़ने पर बचाने सपीना पटेल गिर गई, इन दोनों को बचाने 2 अन्य लोग उतरे और डूब गए, बताया जा रहा है कि, 1 अन्य भी बचाने उतरा था. लेकिन दम घुटने की वजह से समय रहते बाहर निकल गया है और कुल 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. वही बिलासपुर की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है और शव को बाहर निकालने की कवायद जारी है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Navaratri : 15 सौ दीपों से जगमगाया तुर्रीधाम मंदिर परिसर, दीपावली पर भक्तों ने जलाए दीप, दिखा अद्भुत नजारा...

error: Content is protected !!