जांजगीर-सक्ती. किकिरदा गांव में कुएं में गिरे लकड़ी को निकालने बारी-बारी से 5 लोग नीचे उतरे और जहरीला गैस रिसाव के पांचों की मौत हो गई है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है और SDRF, FSL की टीम को बुलाई गई है. स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटी हुई है.
दरअसल, बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव में रामचन्द जायसवाल के घर की बाड़ी है, जहां कुआ है. यहां लकड़ी रखी हुई थी, जो गिर गई थी, जिससे निकालने 5 लोग बारी-बारी से कुएं में उतरे उतरे और सभी 5 लोगों की मौत हो गई है.