जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा चौकी क्षेत्र के हेड़सपुर मेन रोड में बाइक की ठोकर से अमृत दास की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मामले में ठोकर मारने वाले बाइक क्रमांक CG 12 BH 4411 के चालक रखेंद गोंड़ के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.
दरअसल, हेड़सपुर गांव के अमृत दास मीटिंग में गया था. वहां से वापस आते समय अपने साथी गज्जू के घर के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही बाइक के चालक रखेंद गोंड़ ने ठोकर मार दी. इससे युवक अमृत दास की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मामले में ठोकर मारने वाले बाइक चालक रखेंद गोंड़ के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.