JanjgirChampa Big Arrest : PDS दुकानों में चोरी, 10 आरोपी को गिरफ्तार, आरोपियों में 6 नाबालिग लड़के, ऐसे शातिर तरीके से की थी चोरी, फिर इस तरह पकड़े गए…

जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ पुलिस ने 2 अलग-अलग PDS दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 10 आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 6 नाबालिग लड़के शामिल हैं. सभी बदमाश कोरबा जिले के रहने वाले हैं. मामले में घटना में प्रयुक्त 1 पिकअप, 1 स्कॉर्पियों, 1 कटर मशीन और चोरी की 79 बोरी चावल को पुलिस ने जब्त किया है. आरोपियों ने पहले भी सक्ती जिले के बेलकर्री गांव के PDS दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मामले का खुलासा सीसीटीवी के आधार पर किया गया है.



पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दहिदा और बरबसपुर गांव की PDS दुकान से चावल बोरी चोरी होने की रिपोर्ट लिखाई गई थी. मामले में पुलिस ने जांच की तो PDS दुकान के पास पिकअप वाहन के पहियों के निशान मिले, जिसके बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें पिकअप और स्कॉर्पियों वाहन कोरबा की ओर जाते दिखे.

इसके बाद पुलिस ने बारीकी से जांच की. ईसके बाद संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. फिर PDS दुकानों में चोरी की बात सामने आई. मामले में कोरबा जिले के 4 आरोपी धनेश साहू, मनीष यादव, मनीकुमार शाह, लक्ष्मी दास महंत को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, वहीं 6 नाबालिग लड़कों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया है.

error: Content is protected !!