जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ थाना के चंडीपारा गांव में छप्पर की मरम्मत करते 2 व्यक्ति 11 केव्ही तरंगित तार की चपेट में आ गए और हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरे व्यक्ति झुलस गया है, जिसे पामगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
दरअसल, अमृत जगत और भरतलाल के द्वारा छप्पर की मरम्मत की जा रही थी. ऊपर से 11केव्ही तरंगित तार गुजरा था. कार्य के दौरान अमृत जगत का ध्यान नहीं रहा और हाथ ऊपर करने से वह तरंगित तार की चपेट में आ गया. फिर भरतलाल भी चपेट में आ गया. घटना में अमृत जगत की मौत हो गई है, वहीं घायल भरतलाल का इलाज चल रहा है.