जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के हरदीविशाल गांव में 3 दिन पहले सड़क हादसे में घायल हुए व्यक्ति अशोक बनर्जी ने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी कर ली. शख़्स ने पेट्रोल पम्प से डिब्बे में पेट्रोल खरीदा, फिर 50 मीटर आगे जाकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली. आग लगाने के बाद पम्प के कर्मचारी फायर फाइटर लेकर पहुंचे और आग को बुझाया, तब तक उसकी मौत हो गई थी. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. फिलहाल, खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है.
दरअसल, 16 जुलाई को हरदीविशाल गांव में हादसा हुआ था और 1 व्यक्ति की मौत हुई थी, वहीं अशोक बनर्जी घायल हुआ था, जिसे जिला अस्पताल जांजगीर से बिलासपुर रेफर किया गया था. वहां 2 दिन इलाज के बाद वह घर आ गया था. फिर उसने खुद पर पेट्रोल डालकर खुदकुशी कर ली.