कोरबा. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसान के डॉ. दुष्यंत कश्यप को ड्यूटी पर अनुपस्थित होने के कारण नोटिस जारी कर वेतन रोकने की कार्रवाई की है. जांच के बाद जल्द ही स्टाफ को भी नोटिस जारी करने की बात CMHO ने कही है.
दरअसल, छात्रावास के 2 छात्र को सर्पदंश के बाद PHC पसान लाया गया था. यहां डॉक्टर और स्टॉफ अनुपस्थित थे. वार्ड ब्वाय के भरोसे अस्पताल चल रहा था. फिर CMHO ने अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टर को नोटिस जारी कर वेतन रोकने की कार्रवाई की है.
आपको बता दें, बारिश के सीजन में सर्पदंश और डेंगू, मलेरिया के मरीज अधिक आते हैं, इसे देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं. बावजूद, डॉक्टर अस्पताल में अनुपस्थित मिला, जिसके बाद CMHO ने डॉक्टर को नोटिस जारी कर वेतन रोकने की कार्रवाई की है.