Korba Bike Thief : SECL कर्मी की बाइक हुई चोरी, पुलिस ने जुर्म दर्ज किया

कोरबा. दीपका खदान की पार्किंग से SECL कर्मी की बाइक चोरी की घटना सामने आई है, यहां बैरियर पर लगे CCTV फुटेज पर 1 युवक बाइक चोरी कर ले जाते हुए नजर आया है. वही SECL कर्मी दूजेराम की रिपोर्ट पर पुलिस CCTV के आधार पर पतासाजी में जुटी हुई है.



दरअसल, दीपका थाना क्षेत्र के दीपका खदान के वाहन स्टैंड पर SECL कर्मी अपनी वाहन खड़ा करके ड्यूटी पर चला गया वापस आने पर बाइक नही होने के कारण बैरियर पर लगे CCTV फुटेज की मदद से चोरी करने की घटना सामने आई है और कैमरे में बाइक चोर की करतूत देखने को मिली है. फिलहाल, वाहन मालिक की रिपोर्ट पर पुलिस ने CCTV के आधार पर खोजबीन में जुट गई है.

error: Content is protected !!