Sakti Fraud Arrest : नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख 60 हजार रुपये की ठगी करने वाली युवती बिलासपुर से गिरफ्तार, बाराद्वार पुलिस की कार्रवाई

सक्ती. बाराद्वार पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली युवती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. आरोपी युवती ने नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख 60 हजार रुपये की ठगी की है.



पुलिस के मुताबिक, धनेलीभाठा और डूमरपारा के रहने वाले दीपक कुमार बरेठ एवं महिला पूर्णिमा कर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि अर्जुनी गांव की रहने वाली उषा गोंड़ के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर दोनों से फोन पे के माध्यम से एवं नगदी 6 लाख 60 हजार रुपए की ठगी की थी. पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध BNS की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच की थी.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

जांच में पता चला कि ठगी के बाद उषा गोंड़ बिलासपुर में किराए के मकान में रह रही है. इसके बाद पुलिस ने दबिश दी और युवती को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

error: Content is protected !!