सक्ती. सक्ती पुलिस ने स्कूटी की चोरी करने वाले मुख्य आरोपी जितेंद्र साहू को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले में पुलिस ने आरोपी जितेंद्र साहू के खिलाफ IPC की धारा 379, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है. घटना में एक अन्य सहयोगी आरोपी फरार है. जिसकी पतासाजी की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, सक्ती के वार्ड नं 7 निवासी सुमित अग्रवाल, ने 28 मई को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी स्कूटी की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई है.
मामले में जांच के दौरान सक्ती पुलिस स्कूटी की चोरी करने वाले मुख्य आरोपी जितेंद्र साहू को गिरफ्तार किया है और घटना में शामिल एक अन्य सहयोगी आरोपी की खोजबीन की जा रही है.