Farmer Problem : फैक्ट्री के केमिकल से बर्बाद हुई धान की फसल, किसानों ने कलेक्टर और एसपी से किया शिकायत, मामला कृष्णा इंडस्ट्रीज बहेराडीह का

जाजगीर-चाम्पा. फैक्ट्री के प्रदूषण से एक ओर जहां लोग परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर फैक्ट्री के केमिकल युक्त ऑयल किसानों के खेतों में बहने से धान की फसल बर्बाद हो गई है. इस मामले की शिकायत पीड़ित किसानो ने कलेक्टर और एसपी से की है.



मामला चाम्पा थाना क्षेत्र 3 ग्राम पंचायत सिवनी बहेराडीह का है, जहाँ कृष्णा इंडस्ट्रीज की मनमानी चरम पर है। प्रदूषण से परेशान ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त शिकायत महामहिम राष्ट्रपति दिल्ली तक शिकायत किया है। जिसकी जांच पड़ताल की कार्यवाही जारी है। सिवनी गांव के किसान छेदुराम और होरीलाल मंनेवार ने आज 29 अगस्त को जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टोरेट पहुँच कर लिखित रूप कलेक्टर और एसपी को शिकायत किया है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मारी, हादसे में 17 साल के लड़के की मौत, पीछे बैठा युवक घायल

शिकायत पत्र में बताया गया है कि गांव में स्थापित कृष्णा इंडस्ट्रीज परिसर में केमिकल युक्त ऑइल है जो बारिश में पानी के साथ बहकर खेत में जा रही है और खेतों में लगे धान की फसल मरने लगी है। इस समस्या से फैक्ट्री प्रबंधन के कर्मचारियों को जाकर अवगत कराया गया। लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा किसानों की समस्या को निराकरण करने के बजाय नजरअंदाज किया गया।

इसे भी पढ़े -  Nawagarh Death : हरियाणा से काम करके मामा घर आए युवक की नहर में डूबने से हुई मौत, पिता के साथ नहाने गया था युवक, उदयभाठा गांव में हुई घटना

इससे परेशान किसानों ने फैक्ट्री के केमिकलयुक्त ऑइल से हुए धान फसल की बर्बादी की फोटो लेकर कलेक्टर और एसपी कार्यालय जांजगीर पहुँचे और लिखित रूप में शिकायत प्रस्तुत किया है। किसानों ने बताया कि कार्यवाही नहीं होने पर मुख्यमंत्री के जनदर्शन में शिकायत करने की बात कही है।

error: Content is protected !!