जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के भिलौनी गांव में अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को कुचल दिया और हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक बुजुर्ग का नाम चिंताराम टण्डन है.
दरअसल, चिंताराम टण्डन घर से खेत जा रहा था, तभी अंबेडकर चौक के पास अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग को कुचल दिया और गाड़ी लेकर ड्राइवर मौके से भाग गया. हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात वाहन के ड्राइवर के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है.