जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के खिसोरा जंगल में दंतैल हाथी मौजूद है, जिसे कोरबा जिले के करतला जंगल में खदेड़ने वन विभाग ने नई प्लानिंग की है और बिलासपुर के अचानकमार से ट्रेंड हाथी ‘राजू’ को लाया गया है, जिसके माध्यम से दंतैल हाथी को कोरबा ज़िले के जंगल में वापस भेजा जाएगा.
जंगली हाथी को काबू करने कुमकी दल जुट गया है और ट्रेंड हाथी के साथ महावत भी मौजूद है. जिन क्षेत्रों में हाथी जा रहा है, वहां बिजली बंद कराई जा रही है, वहीं हाथी ने फसल को नुकसान पहुंचाया है. हाथी के क्षेत्र में दस्तक देने के बाद लोगों में दहशत है.
3 दिन पहले कोरबा जिले से दंतैल हाथी, छाता जंगल पहुंचा था और करीब 12 घण्टे मौजूद रहने के बाद वापस लौट गया था. इसके बाद कोरबा जिले में 3 महिलाओं को पटककर हत्या की थी. फिर वही हाथी जिले में आ गया है, जिसके बाद क्षेत्र के लोग दहशत में है.