JanjgirChampa Big News : जंगली हाथी को खदेड़ने वन विभाग की नई कवायद, …यहां से पहुंचा ट्रेंड हाथी और इस तरह ‘राजू’ करेगा काम… पढ़िए खास खबर…

जांजगीर-चाम्पा. बलौदा क्षेत्र के खिसोरा जंगल में दंतैल हाथी मौजूद है, जिसे कोरबा जिले के करतला जंगल में खदेड़ने वन विभाग ने नई प्लानिंग की है और बिलासपुर के अचानकमार से ट्रेंड हाथी ‘राजू’ को लाया गया है, जिसके माध्यम से दंतैल हाथी को कोरबा ज़िले के जंगल में वापस भेजा जाएगा.



जंगली हाथी को काबू करने कुमकी दल जुट गया है और ट्रेंड हाथी के साथ महावत भी मौजूद है. जिन क्षेत्रों में हाथी जा रहा है, वहां बिजली बंद कराई जा रही है, वहीं हाथी ने फसल को नुकसान पहुंचाया है. हाथी के क्षेत्र में दस्तक देने के बाद लोगों में दहशत है.

इसे भी पढ़े -  Korba Lady Alert : महिलाओं ने शराब की अवैध बिक्री बंद कराने के लिए कमर कसी, महिलाओं ने बड़ी संख्या में रैली निकालकर गांव में मुनादी की...

3 दिन पहले कोरबा जिले से दंतैल हाथी, छाता जंगल पहुंचा था और करीब 12 घण्टे मौजूद रहने के बाद वापस लौट गया था. इसके बाद कोरबा जिले में 3 महिलाओं को पटककर हत्या की थी. फिर वही हाथी जिले में आ गया है, जिसके बाद क्षेत्र के लोग दहशत में है.

इसे भी पढ़े -  Korba Protest : व्यवसायियों का अनोखा प्रदर्शन, सड़क के गड्ढों के पानी से स्नान किया, बदहाल सड़क को जताया विरोध, प्रशासन को जगाया...

error: Content is protected !!