जांजगीर-चाम्पा. बलौदा थाना क्षेत्र के बुडगहन गांव में साले के साथ जीजा ने मारपीट की है. पुलिस ने मामले में मारपीट करने वाले जीजा बलवंत भार्गव के खिलाफ BNS की धारा 115(2), 296, 351(2) के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक, बुडगहन गांव के दीपक कुमार कुर्रे ने रिपोर्ट दर्ज कराया वह गांव में ढाबा के पास बिजली तार को निकालने गया था. वहां उसके जीजा बलवंत भार्गव ने अपने पत्नी और बेटी से फ़ोन पर बात कराने को कहने लगा. इसके बाद उसके मोबाइल को फेंक दिया.
गुस्से में आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर पास में रखे टंगिया से मारपीट की. पुलिस ने मारपीट करने वाले जीजा बलवंत भार्गव के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.