खरौद. सावन सोमवार को ओम शांति भवन सेवा केंद्र खरौद में 12 ज्योतिर्लिंग शिव परमात्मा की दर्शन करने पहुंची अपार भीड़ में सभी दर्शनार्थियों ने दर्शन का लाभ उठाया.
सर्व प्रथम पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुबोध शुक्ला ने दीप प्रज्वलित वा आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सेवाकेंद्र प्रभारी बीके मंजू बहन ने सभी भक्तों को 12 ज्योर्तिलिंग दर्शन का महत्व बताया। आपने समझाया कि परमपिता परमात्मा शिव के द्वारा सारे विश्व की सर्व आत्माओं को पावन बनाकर, भक्ति का फल ज्ञान देकर नई दुनिया बनाने का कार्य कर रहे हैं,
इसके साथ ही अध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी के द्वारा सृष्टि के आदि मध्य और अंत का ज्ञान एवम राजयोग की शिक्षा द्वारा जीवन मुक्ति का सरल उपाय बहुत सुंदर ढंग से समझाया गया, आगे बताया कि भगवान भोलेनाथ शिव पर कड़वे फूल चढ़ाने का अर्थ अपने अंदर के 5 विकार, बुराइयों रूपी कड़वापन को चढ़ाना है। सभी दर्शनार्थी उपरोक्त कार्यक्रम को देखकर बहुत खुशी व्यक्त करते जा रहे हैं, और पुनः आने के लिए वायदे किए। सुबह से शाम तक दर्शनार्थियों का मेला लगा रहा।
शासकीय कन्या शाला जरहापारा खरौद के प्रधान पाठक विनय कुमार देवांगन एवम सहपाठी शिक्षक भी ईश्वरीय ज्ञान व राजयोग की शिक्षा प्राप्त कर बहुत खुश हुए। इसमें सेवा देने वाले भाई बहनों में बीके चंद्रकांता बहन, बीके अनीता बहन, बीके ज्योतिलक्ष्मी बहन, बीके रुपनाथ भाई, बीके बिहारी भाई और अनेक भाई बहनों ने सेवा कर अपना भाग्य बनाए।कार्यक्रम का संचालन बीके मंजु बहन द्वारा किया गया।