कोरबा. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संगठन ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों के निराकरण के लिए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने बताया है कि इसके पूर्व में कलेक्टर रायपुर के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को 4 सूत्रीय मांगों से अवगत कराया था और ज्ञापन सौंपा था. इसके बाद भी फेडरेशन के साथ केवल पत्राचार किया गया है. इससे फेडरेशन नाराज है. मांग का निराकरण नहीं करने पर 27 सितम्बर के बाद आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.