सक्ती. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में 22 अगस्त को दोपहर 2 बजे ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन किया जाएगा. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मिडिल और प्रायमरी स्कूल घिवरा के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े होंगी. अध्यक्षता जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू करेंगे. अति विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा मौजूद रहेंगी. विशिष्ट अतिथि के रूप में सक्ती डीईओ नरेन्द्र कुमार चंद्रा, सक्ती के पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गोपी कुमार सिंह ठाकुर, भायायुमो के जिलाध्यक्ष लोकेश साहू, जैजैपुर बीईओ विजय सिदार, घिवरा की सरपंच दुलौरिन बाई भारद्वाज, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घिवरा के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मोतीलाल कश्यप और प्राचार्य लक्ष्मीनारायण डडसेना, महाकाल बाबा यादराम मंदिर डोंगरीडीह के संचालक धनीराम साहू मौजूद रहेंगे.
वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू स्मृति आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार साहू एवं सक्ती के आईएनएच संवाददाता राजीव लोचन साहू ने अभिभावकों, स्थानीयजन और क्षेत्रवासियों से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है.