Akalata News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय एवं श्री ऋषि प्राइवेट आईटीआई बनाहिल अकलतरा में एन.एस.एस. इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया

जांजगीर-चाम्पा. श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय एवं श्री ऋषि प्राइवेट आईटीआई बनाहिल अकलतरा में आज एन.एस.एस. इकाई द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस का आयोजन किया गया । एन.एन.एस. भारत सरकार युवा मामले और खेल मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्र योजना है । यह महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय स्तर पर तकनीकी संस्थानों स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र युवाओं को सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न सामुदायिक सेवा गतिविधियों और कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है ।स्थापना दिवस पर गोदग्राम – पकरिया( झूलन) में NSS ईकाई द्वारा ग्रामवासियों के सहयोग से साफ-सफाई व वृक्षारोपण , रैली निकालकर लोगों को स्वच्छ रखने , स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया गया। महाविद्यालय में कार्यक्रम का मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र पर द्वीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया ।



इसे भी पढ़े -  Janjgir Suicide : युवती ने जहर का किया सेवन, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही जांच

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रो. बी.के. पटेल (जिला संगठक एन.एस.एस. ईकाई) डाॅ. जे.के.जैन ( संचालक ऋषभ शिक्षण समिति ) यशपाल, राघवेंद्र, डॉ. जैन सर ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि एन.एस.एस.ईकाई सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है । प्रो. पटेल सर ने एनएसएस के बारे में विस्तार से बतलाया की एन एस एस का किस प्रकार विकास हुआ और वह किस प्रकार से आगे बढ़ रहे हैं लोगों को जीना सीखा रहा है ।स्वास्थ्य क्षेत्र में, शिक्षा के क्षेत्र में विकास कर रहे हैं सेवा के माध्यम से शिक्षा एन.एन.एस. उद्देश्य है । इसका आदर्श वाक्य स्वयं से पहले आप है । राज्यस्तरीय श्रेष्ठ स्वयं सेविका छात्रा रोहिणी को सर्टिफिकेट व मेडल देकर स्वागत किया गया साथ ही सी सर्टिफिकेट कुमारी कविता पांडे को प्रदान किया गया। बी सर्टिफिकेट एनएसएस इकाई के महाविद्यालय एवं आई .टी. आई स्वयंसेवकों सेविकाओं को वितरित किया गया।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में महिला सशक्तिकरण के अंर्तगत कम्युनिटी सर्विस प्रोजेक्ट का हुआ समापन, मुख्य अतिथि के रूप में एडिशनल एसपी उमेश कश्यप हुए शामिल, सायबर क्राइम से बचाव की दी जानकारी

कार्यक्रम का आभार एन.एस.एस.कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर अरविंद मिरी द्वारा किया गया उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। अंकित जैन, डॉ.राकेश सोनी, प्रो. शारदा शर्मा ,प्रो. गायत्री यादव ,प्रो.ओ.पी. सोनी, प्रो. संतोष कुमार ध्रुव, प्रो.जागृति, प्रो.दुर्गा टंडन, प्रो. कमलकांत, प्रो.श्वेता चंदेल, प्रो. अनुज जैन , प्रो. ईशिका सोनी, प्रो.साक्षी ,प्रो.सेजल ,प्रो.संध्या सिंह, प्रो. रश्मि ,प्रो.अशोक पांडे, मनीष गंधर्व, सुनीता पांडे समस्त अध्यापकगण छात्र छात्राएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  Akaltara Fraud FIR : फर्जी तरीके से किसान के खाते से 5 लाख 50 हजार रुपये का गबन, संस्था प्रभारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ FIR

error: Content is protected !!