Kharod News : महामाया आध्यात्म सेवा समिति के प्रति निधि मंडल ने विधायक से की सौजन्य भेंट

खरौद. महामाया आध्यात्म सेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने पामगढ़ विधायक श्रीमती शेषराज हरवंश से सौजन्य भेंट कर उन्हें साल और श्रीफल से स्वागत किया. खरौद से प्रकाशित होने वाले श्रद्धा यनी पत्रिका के लिए उनका शुभकामना संदेश प्राप्त किया. साथ ही खरौद से संबंधित अन्य विषयों पर मौखिक रूप से चर्चा की. इस प्रतिनिधिमंडल में प्रमोद कुमार सोनी हेमलाल यादव शिवरात्रि प्रसाद यादव योगेंद्र कुमार सोनी और महात्मा प्रसाद सोनी शामिल थे.



error: Content is protected !!