जांजगीर-चाम्पा. बलौदा पुलिस ने सब्जी मार्केट से बाइक की चोरी करने वाले आरोपी युवक समीर सारथी को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 379 के तहत केस दर्ज किया है. आरोपी समीर सारथी में कब्जे से चोरी की बाइक को जब्त किया है.
आज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कोरबी गांव के किशोर डहरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 24 जून को अपनी बाइक से बलौदा सब्जी मार्केट आया था. वहां से उसकी बाइक की चोरी किसी अज्ञात चोर ने कर ली थी. रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बलौदा के वार्ड नं 15 निवासी समीर सारथी के पास से बाइक को जब्त करके उसे गिरफ्तार किया है.