CG Collector-SP Conference : सीएम साय इस दिन लेंगे अधिकारियों की क्लास, अपने-अपने जिलों की रिपोर्ट देंगे कलेक्टर और एसपी

रायपुर. राजधानी रायपुर में एक बार फिर प्रदेश के सभी एसपी और कलेक्टरों की क्लास लगने वाली है। सीएम साय 12 और 13 सितंबर को कलेक्टर-एसपी कांफ्रेंस लेंगे। न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में होने वाले इस कांफ्रेंस में सीएम साय कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस कांफ्रेस के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। विभाग ने सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों इसमें शामिल होने के लिए कहा है।



मिली जानकारी के अनुसार 12 सितंबर को सीएम साय कलेक्टरों की बैठक लेंगे। वहीं 13 सितंबर को पुलिस अधीक्षकों की क्लास होगी। इस दौरान अपराध, रेवेन्यू, आवास जैसे अलग अलग एजेंडों पर चर्चा होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि बैठक में सबसे लंबी चर्चा कलेक्टर कांफ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य विभाग और रेवन्यू डिपार्टमेंट पर होगी। इस कांफ्रेंस को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Fraud Jail : 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने का मामला, आरोपी पिता और उसके बेटे को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, अन्य लोगों की संलिप्तता पर हो रही जांच, ...और भी हो सकती गिरफ्तारी...

एसपी बताएंगे गैंग के खिलाफ कितनी कार्रवाई की
सीएम साय पुलिस अधीक्षकों की बैठक में मुख्य रुप से अपराधों की रोकथाम पर फोकस करेंगे। इस दौरान संगठित अपराध यानी गैंग्स के खिलाफ कितनी कार्रवाई की गई है। इसी तरह महिलाओं व बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराध तथा उसकी रोकथाम की जानकारी लेंगे तथा नशीले पदार्थों के रुट मैप, ड्रग्स डिस्पोजल, इसका नेटवर्क तथा नारकोटिक्स प्रकरणों आदि की रिपार्ट पेश करने कहा गया है।

इसे भी पढ़े -  Akaltara News : श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में सम्पन्न हुआ अतिथि व्याख्यान

error: Content is protected !!