जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के सोनारिन घाट के पास निर्माणाधीन मकान की छत का हिस्सा गिरने से नीचे काम कर रहे मिस्री की मौत हो गई है. घटना के वक्त आसपास 6-7 लोग थे. ये लोग बाल-बाल बचे हैं. मृतक मिस्त्री का नाम श्यामाचरण सूर्यवंशी है, जो कोरबा जिले के उरगा क्षेत्र के सुखरीकला गांव का रहने वाला था. घटना के बाद मामले में पुलिस जांच कर रही है.
दरअसल, निर्माणधीन मकान की छत की 2 दिन पहले ढलाई हुई थी. आज वहां मिस्त्री श्यामाचरण सूर्यवंशी और अन्य लेबर काम कर रहे थे. यहां कई बार आकाशीय बिजली चमकी और फिर छत का हिस्सा नीचे गिर गया. हादसे में छत के मलबे में मिस्त्री दब गया और उसे चाम्पा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है.