Champa News : बाइक की चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी की अलग-अलग गांव से हुई गिरफ्तारी, चोरी की बाइक जब्त, चांपा पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चाम्पा. चांपा पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले आरोपी हरीश चंद पटेल उर्फ ओमप्रकाश पटेल और शनि कुमार सूर्यवंशी को अलग-अलग गांव से गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक को जब्त किया है.



पुलिस के मुताबिक, संजीव शर्मा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह रेलवे स्टेशन के पास बाइक को खड़ी कर रेलवे स्टेशन ले अंदर चला गया था. जब वापस बाइक के पास गया तो बाइक वहां खड़ी नहीं थी बाइक को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : एक घर में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब 4 फीट का मगरमच्छ घर में घुस गया, फिर...

इधर, पुलिस ने बाइक की चोरी करने वाले आरोपी हरीश चंद पटेल उर्फ ओमप्रकाश पटेल और शनि कुमार सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपियों के खिलाफ BNS की धारा 303(2) और 3(5) के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. साथ ही, पुलिस ने आरोपीयों के कब्जे से चोरी की बाइक को जब्त किया है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : ऑनलाइन शासकीय कार्य नहीं करने वाले जिले के 142 पटवारी को कारण बताओ नोटिस जारी

error: Content is protected !!