JanjgirChampa Arrest : आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले 2 आरोपी को जांजगीर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. दोनों आरोपी, सक्ती जिले के जर्वे गांव के निवासी हैं.



दरअसल, खोखरा गांव में 2 लड़की ने जहर का सेवन कर लिया था और दोनों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर ने एक लड़की को मृत घोषित कर दिया, वहीं दूसरी लड़की की हालत गंभीर होने पर बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच की तो पता चला कि सक्ती जिले के जर्वे गांव निवासी पालेश्वर कंवर और भोजराम श्रीवास के द्वारा लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर दैहिक शोषण किया जा रहा था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir RoadBlock FIR : मजदूर के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम करने वाले जनपद सदस्य और सरपंच समेत 10 नामजद लोगों एवं अन्य के खिलाफ FIR, जांजगीर का मामला...

इसी दौरान मोहल्ले के लोगों के द्वारा प्रेम प्रसंग को जानने और फिर आरोपियों के द्वारा उकसाने पर दोनों लड़की ने लोकलाज के डर से जहर का सेवन कर लिया, जहां एक लड़की की मौत हो गई, वही दूसरी लड़की का इलाज सिम्स बिलासपुर में चल रहा है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Road Accident : खम्भे से बाइक टकराई, युवक की मौत, बलौदा क्षेत्र का मामला

पुलिस ने आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने वाले आरोपी पालेश्वर कंवर और भोजराम श्रीवास को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी के खिलाफ BNS की धारा 107, 65, 3(5) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 के तहत जुर्म दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.

error: Content is protected !!