कोरबा. आरसेटी में 30 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यहां सभी प्रशिणार्थियों को ट्रेनर द्वारा मोबाइल के सभी पार्ट्स का अवलोकन कराकर उसकी जानकारी दी जा रही है और रिपेयरिंग का कार्य सिखाया जा रहा है.
यहां अभी 20 से ज्यादा प्रशिणार्थी, प्रशिक्षण ले रहे हैं और इस 30 दिवसीय ट्रेनिंग में 15 दिन हो चुके है. खास बात यह भी है कि आरसेटी में ग्रामीण क्षेत्रो को विकासशील बनाने के लिए मोबाइल रिपेयरिंग के अलावा भी कई प्रकार के प्रशिक्षण निःशुल्क दिया जाता है.