कोरबा. युवा कांग्रेस ने टीपी नगर चौक के पास कवर्धा में पुलिस प्रताड़ना से हुए युवक प्रशांत साहू की मौत पर गृहमंत्री विजय शर्मा के इस्तीफे की मांग की और सदबुद्धि देने की कामना करते हुए सदबुद्धि यज्ञ करवाया. यहां SP अभिषेक पल्लव पर कार्रवाई के बजाय प्रमोशन देने का आरोप भी युवा कांग्रेस ने लगाया है.
युवा कांग्रेस का आरोप है कि कवर्धा में पुलिस कस्टडी के दौरान युवक की मौत एवं परिजन, ग्रामीणों पर अत्याचार को बढ़ावा देने वाले SP अभिषेक पल्लव को प्रमोशन दिया गया है. इस पर गृहमंत्री विजय शर्मा को सद्बुध्दि देने की बात कहते हुए युवा कांग्रेस ने सदबुद्धि यज्ञ करवाया और गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की है.