CG News : 6 लाख 67 रूपये गबन करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, धमतरी पुलिस की कार्रवाई

धमतरी. वन विभाग का 6 लाख 67 रूपये गबन करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार हुआ है। उप वन मंडलाधिकारी व्दारा 31.03.23 को लिखित शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26.05.2011 को हरितिमा पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति के अध्यक्ष आरोपी डॉ. मनोज सोनी एवं वन मंडलाधिकारी धमतरी के मध्य धमतरी वन मंडल अंतर्गत उत्तर सिंगपुर परिक्षेत्र कें पशु धन प्रबंधन योजना के क्रियान्ययन के अर्न्तगत बैटल कैंप की स्थापना हेतु एम.ओ.यू. (अनुबंध) हुआ था कि जिसमें अनुबंध की कुल राशि 66.67 लाख रूपये का था, जिसमें कार्य प्रारम्भ हेतु आरोपी को पत्राचार भी किया गया था और एम ओ यू (अनुबंध) के अनुसार परियोजना की कुल राशि का 10 प्रतिशत राशि रूपये 6 लाख 67 हजार का चेक वन मंडल अधिकारी धमतरी के युनियन बैंक के खाता में चेक से अग्रिम राशि दिया गया था।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Death : आकाशीय बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत, मुलमुला थाना क्षेत्र का मामला

आरोपी के व्दारा उक्त राशि को अपने बैंक ऑफ बडौदा रायपुर ब्रांच के खाता से आहरित कर प्राप्त होने उपरांत भी किसी प्रकार कार्य प्रारंभ नही किया गया और ना ही वनमंडलाधिकारी को सूचना दिया गया,आरोपी अध्यक्ष हरितिमा पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति को अग्रिम राशि को वापस करने वनमंडलाधिकारी धमतरी व्दारा कार्यालय से कई बार पत्राचार कर प्राप्त अग्रिम राशि को वापस करने के लिए बोले जाने के बावजुद भी आरोपी व्दारा प्राप्त अग्रिम राशि को वनमंडल धमतरी के खाते में जमा नही करने एवं महालेखागार (छ०ग०)रायपुर व्दारा आडिट आपत्ति किये जाने पर उक्त शासकीय राशि का लेखा समायोजन नही हो पाया।

आरोपी शासकीय राशि कुल 6 लाख 67 हजार रूपये को प्राप्त कर बिना कोई कार्य किये शासकीय राशि का स्वयं उपभोग कर गबन करते हुये शासकीय वन विभाग के साथ विश्वास भंग करते हुये बडी राशि का छलपूर्वक धोखाधडी कर आर्थिक हानि पहुंचाने का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना सिटी कोतवाली में अप.क्र.97/23 धारा 420,406,409 भादवि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कर विवेचना में लिया गया।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : 25 साल की युवती को 15 साल के लड़के से हो गया प्यार, सोशल मीडिया में सम्पर्क के बाद बढ़ी नजदीकियां, फिर युवती ने ऐसा कुछ किया कि पहुंच गई जेल...

विवेचना दौरान आरोपी और वनमंडलाधिकारी धमतरी के मध्य हुये पत्राचार एवं बैंक ट्रांजेक्शन की जानकारी तथा प्रकरण से संबंधित अन्य दस्तावेजो को जप्त कर प्रार्थी एवं गवाहो का कथन लिया जाकर आरोपी मनोज सोनी पिता देवी प्रसाद सोनी उम्र 54 वर्ष साकिन मकान नं 511 सडक नं.04 स्मृति नगर थाना के पास भिलाई थाना स्मृति नगर जिला दुर्ग (छ०ग०) अध्यक्ष हरितिमा पर्यावरण संरक्षण सेवा समिति टीम लीडर द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने पर उनके घर से धमतरी पुलिस टीम द्वारा विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Attack Arrest : डंडे से प्राणघातक हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बलौदा पुलिस की कार्रवाई

error: Content is protected !!