Janjgir Big News : बुजुर्ग की हत्या, हमले से अन्य 2 लोगों को आई चोट, डंडे से हमला कर की हत्या, जांजगीर के पेंड्री गांव की घटना, आरोपी हिरासत में…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पेंड्री गांव में डंडे से हमला कर बुजुर्ग की हत्या की वारदात हुई है और हमले से अन्य 2 लोग घायल हुए हैं. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. मृतक बुजुर्ग का नाम रामनाथ कश्यप है. परिजन ने बताया है कि 4-5 युवकों ने घटना को अंजाम दिया है.



दरअसल, पेंड्री गांव में कल दशहरा था. इस दौरान बुजुर्ग रामनाथ कश्यप ने युवकों को बाइक धीरे चलाने और साइलेंसर से तेज आवाज नहीं करने की बात कही तो आरोपी युवकों ने बुजुर्ग पर डंडे से हमला कर दिया. यहां बचाव करने पहुंचे उसके भाई बेदराम कश्यप और दामाद मनोज कश्यप पर भी हमला किया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आयुर्वेद विभाग में औषधालय सेवक के 10 पदों पर हो रही भर्ती, वरीयता सूची में 10 अभ्यर्थी के 100 फीसदी अंक, उठे सवाल, अफसर और विधायक ने कहा...

हमले तीनों को चोट आई, लेकिन बुजुर्ग रामनाथ कश्यप को गम्भीर चोट आई थी. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बिलासपुर रेफर किया गया था और रास्ते में बुजुर्ग रामनाथ कश्यप ने दम तोड़ दिया. जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और अन्य की तलाश की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : मछुआरा समितियों के हितों की उपेक्षा, पैसे लेकर पट्टा देने वाले दोषियों और लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई को लेकर समिति के लोगों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

error: Content is protected !!