JanjgirChampa Big Accident : तेज रफ्तार बाइक पहले सामने जा रहे पिकअप वाहन से टकराई, फिर गिरने के बाद टैक्टर के पहिए के नीचे आई लड़की की हुई मौत, अन्य 3 लोग घायल

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के कुटराबोड़ गांव में तेज रफ्तार बाइक पहले सामने जा रहे पिकअप वाहन से टकरा गई. फिर बाइक सवार गिर गए और बगल से जा रहे ट्रैक्टर के पहिए के नीचे लड़की आ गई. हादसे में 15 साल की लड़की पवित्रा केंवट की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बाइक में सवार अन्य 3 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें जिला अस्पताल जांजगीर में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने दोनों घटनाकारित वाहन को थाना में निरुद्ध कर दिया है और जुर्म दर्ज कर जांच कर रही है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष ने ली बैठक, कार्यकर्ताओं ने किया उनका जोरदार स्वागत, सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

दरअसल, खरखोद गांव से युवक महावीर पटेल और 3 लड़की पवित्रा केंवट, रत्ना केंवट और नन्दिनी केंवट, बाइक में सवार होकर नैला दुर्गा देखने आ रहे थे. बाइक सवार में चारों युवक और लड़कियां, कुटराबोड़ गांव पहुंचे थे कि सामने जा रहे पिकअप वाहन में पीछे से बाइक टकरा गई और फिर बाइक सवार चारों सड़क पर गिर गए. इस दौरान पवित्रा केंवट, गुजर रहे ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गए. हादसे के बाद पिकअप सवार भाग गया था, जिसे पकड़ लिया गया है, वहीं ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने रुकवा लिया था. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : धान खरीदी सहकारी समिति कर्मचारी संघ की हड़ताल समाप्त, सोमवार से सभी कर्मचारी लौटेंगे ड्यूटी पर, कलेक्टर जन्मेजय महोबे को संघ ने सौंपा पत्र, धान खरीदी व्यवस्था कल से सुचारू रूप से होगी संचालित, जिले में बनाए गए हैं 129 धान खरीदी केंद्र

error: Content is protected !!