JanjgirChampa Big News : पंतोरा क्षेत्र के देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट में एक बार फिर हादसा, हसदेव नदी में 2 युवक बह गए, सुबह तक पहुंचेगी SDRF की टीम, फिर शुरू होगा रेस्क्यू… DDRF की टीम मौके पर पहुंची, कापन गांव से पहुंचे थे 13 दोस्त

जांजगीर-चाम्पा. पंतोरा क्षेत्र के देवरी गांव के पिकनिक स्पॉट में एक बार फिर हादसा हुआ है और हसदेव नदी में 2 युवक बह गए हैं. कापन गांव से 13 युवक पिकनिक मनाने पहुंचे थे. यहां 2 युवक लिखेश पटेल और खुशेन्द्र बरेठ, एक जगह नहा रहे थे. फिर बह गए. अन्य दोस्तों ने खोजबीन की, लेकिन घण्टे भर तक पता नहीं चला, फिर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर DDRF को जानकारी दी. इसके बाद DDRF पहुंची और खोजबीन की, लेकिन दोनों युवकों का पता नहीं चला. पुलिस ने SDRF बिलासपुर को सूचना दी है, जो सुबह तक पहुंचेगी और रेस्क्यू में जुटेगी.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आदतन बदमाश गौरी उर्फ रोहित बर्मन को 1 साल के लिए जिलाबदर किया गया

अकलतरा क्षेत्र के कापन गांव से 13 दोस्त, देवरी पिकनिक स्पॉट पहुंचे थे. कल 19 अक्टूबर को युवक खुशेन्द्र बरेठ का जन्मदिन था. इसी को लेकर देवरी पिकनिक स्पॉट युवक पहुंचे थे. यहां नहाते वक्त फिर हादसा हो गया और हसदेव नदी में 2 युवक बह गए. कल 21 अक्तूबर की सुबह बिलासपुर से SDRF की टीम पहुंचेगी. इसके बाद, रेस्क्यू में तेजी आएगी. बड़ा सवाल यह है कि देवरी पिकनिक स्पॉट में और कितने हादसे होंगे ? यहां पहले भी कई घटना हो चुकी है और कई लोगों की मौत हो चुकी है. बावजूद, ना तो प्रशासन, कोई व्यवस्था बना रहा है और ना ही पिकनिक मनाने पहुंचने वाले लोग लापरवाही बरतने से बाज आ रहे हैं ?

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : नहर में मिली अधेड़ की लाश, अकलतरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच...

error: Content is protected !!