Korba Big News : गेवरा खदान में हुआ बड़ा हादसा, एक्सप्लोसिव वाहन पलटने से 1 मजदूर की मौत, 5 घायल, गेवरा खदान पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवाल

कोरबा. SECL के गेवरा खदान में फिर से बड़ा हादसा हुआ है. यहां SBL की एक्सप्लोसिव वाहन भठोरा में बारूद खाली करने के बाद वापस आते समय पलट गया. इससे 1 मजदूर की मौत हो गई है और 5 घायल बताये जा रहे है.



सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है, वहीं गेवरा खदान में हो रहे लगातार हादसे ने गेवरा खदान की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है. आपको बता दें कि गेवरा खदान, विश्व की बड़ी खदानों में नाम शामिल है और लगातार हादसे ने कर्मचारियों में भय उत्पन्न कर दिया है.

इसे भी पढ़े -  Baloda Bike Thief : पहरिया गांव के ऑटो पार्ट्स दुकान के सामने से 2 बाइक की चोरी, अज्ञात चोरों के खिलाफ बलौदा थाना में जुर्म दर्ज

error: Content is protected !!